HDFC Bank Q3 Results: Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट 33.54% बढ़ा, अगले 3-5 साल में 1300 ब्रांच खोलेगा HFDC

बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए ज्वॉइन कीजिए

HDFC Bank Q3 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए है। चालू वित्त वर्ष (FY) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट 16,372.55 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष में बैंक का समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 12,259 करोड़ रुपये रहा था। Q3 में एचडीएफसी बैंक का टोटल मुनाफा अनुमान से काफ़ी ज्यादा रहा है।

HDFC Bank के चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) ने दी बड़ी जानकारी

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) की अगले 3- 5 सालो में देश भर में 1300 से ज्यादा ब्रांचेस खोली जाएगी। यह बड़ी जानकारी ख़ुद एचडीएफसी बैंक के चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) श्रीनिवासन वैधनाथन की तरफ़ से साझा की गई है।

NPA बढ़ा

HDFC Bank Q3 All Results

FYOct-Dec(Q3) Growth Rate %
FY23 1.23%
FY24 1.26%
Gross Non Performing Assets (GNPA)

FYOct-Dec (Q3) Growth Rate%
FY23 0.33%
FY24 0.31%
Net Non Performing Assets (NNPA)

NII बढ़ी

Fiscal Year & QuarterValue (in crores)
FY23 December (Q3)22,990
FY24 December (Q3)28,470

Net Interest Income (NII)

Fiscal Year & QuarterValue (in lakhs crores)
FY23 December (Q3)22.29
FY24 December (Q3)28.47
डिपॉस्टिस

Leave a Comment