IND vs ENG Test Series 2024:
IND vs ENG Test Series 2024: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. साल 2024 की शुरुआत में भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच T-20 सीरीज खेली गई. जिसमें भारत ने अफ़गानिस्तान की टीम का सूपड़ा साफ़ करते हुए टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया. अब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. चलिए जानते है, भारत और इंग्लैंड की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल.
IND vs ENG Test Series Schedule
IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 25 जनवरी से शुरू होगा और अंतिम मुकाबला 7 मार्च को होगा. आप सोच रहे होंगे कि यह पांचों मुकाबले कब और कहां खेलें जाएंगे तो हम आपको 5 मैचों का पूरा शेड्यूल विस्तार से बताते है.
Match | Date | Location |
---|---|---|
1. | 25-29 जनवरी 2024 | हैदराबाद |
2. | 02-06 फरवरी 2024 | विशाखापट्टनम |
3. | 15-19 फरवरी 2024 | राजकोट |
4. | 23-27 फरवरी 2024 | रांची |
5. | 07-11 मार्च 2024 | धर्मशाला |
IND vs ENG Test Series 2024 Player List
इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया जा चुका है. लेकिन भारत ने अभी तक सिर्फ़ दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. आइए जानते है, भारत और इंग्लैंड की टीम में किसे मिला है मौका?
पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.
भारत के खिलाफ़ इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, शोएब बशीर, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.
IND vs ENG Test Series 2024 Live कहां पर देखें?
IND vs ENG Test Series Live
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 25 जनवरी को खेला जाना है. क्रिकेट फैंस सोच रहे होंगे, कि हम इन मैचों को लाइव कैसे देखें? भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा, वही इंटरनेट पर जियो सिनेमा ऐप पर भी यह मैच देखें जा सकते है।