Site icon BreakingTak

iPhone 16 Price and Launch Date in India: लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा, लीक हुई डिटेल्स

iPhone 16 Price and Launch Date in India

iPhone 16 Price and Launch Date in India: Apple iPhone 16 सीरीज का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। आईफोन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। iPhone 16 को लेकर बड़ी जानकारियां लगातार लीक हो रही है। लीक्स के अनुसार, Apple iPhone 16 सीरीज में लगभग 5 आईफोन्स लॉन्च कर सकता है। 

ऐसे में हर कोई iPhone 16 Price and Launch Date in India के बारे में जानना चाहता है। नए iPhone 16 का डिज़ाइन कैसा होगा? आइफोन लवर्स के बीच इस फ़ोन को लेकर काफ़ी उत्सुकता देखी जा रही है। चलिए जानते है, iPhone 16 Price and Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी।

iPhone 16 Price and Launch Date in India 

Apple की तरफ़ से पिछले साल iPhone 15 सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च किए थे, लेकिन इस बार कहा जा रहा है, कि iPhone 16 सीरीज में कुल 5 मॉडल लॉन्च किए जा सकते है। इन 5 मॉडल्स में तीन बेहद ख़ास होने वाले है। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max शामिल है। इन मॉडल्स के फीचर्स को लेकर भी बड़ी जानकारियां सामने आई है। 

iPhone 16 Price in India

iPhone 16 की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है। लेकिन लीक्स की मानें, तो iPhone 16 के पांचों मॉडल्स को निम्नलिखित कीमतों पर पेश किया जा सकता है। 

Model NamePrice (रूपये)
iPhone 1658,000 रूपये
iPhone 16 Pro83,000 रूपये
iPhone 16 Pro Max91,000 रूपये
iPhone 16 SE58,000 रूपये
iPhone 16 SE Plus66,000 रूपये

iPhone 16 Launch Date in India 

iPhone 16 की लॉन्चिंग डेट को कंपनी की तरफ़ से कन्फर्म नही किया गया है। लीक्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज के पांचों मॉडल्स की लॉन्चिंग सितंबर 2024 तक हो सकती है। कहा जा रहा है, कि Apple की तरफ़ से 30 सितंबर 2024 को बड़ा इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। 

iPhone 16 Full Specifications

iPhone 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आ चुकी है। धीरे धीरे नई जानकारियां जुड़ती जा रही है। iPhone 16 Full Specifications की जानकारी नीचे टेबल में बताई जा रही है। 

FeatureDescription
ChipsetApple iPhone 16
RAM (GB)N/A
Storage128GB, 256GB, 512GB
Display6.1-inch OLED
Resolution: 2556 x 1179 pixels
Aspect Ratio: 20:9
Pixel Density (PPI): 460
Front Camera12MP
Primary Camera48MP (f/1.6) + 12MP (f/2.4, 120° ultra wide)
Battery20 hours video playback, 80 hours audio playback
Operating SystemiOS 18
Memory Variants128GB, 256GB, 512GB
Colour OptionsBlue, Pink, Yellow, Green, Black
Build & DesignFront Protection: Some Glass
Device Back: Glass
Screen TypeOLED
Refresh Rate60 Hz
PerformanceChipset: Apple A17 Pro
Phone GPU: 4-core GPU
SoftwareOS & UI: iOS 18
CamerasRear Camera Module: Dual
Front Camera Module: Single
Rear Camera Specs:
– 48MP f/1.6 primary camera
– 12MP f/2.4 120° ultra wide camera
Front Camera Specs:
– 12MP, f/1.9 aperture
Battery & ChargingFast Charging: true
Wireless Charging: true
Wireless Charging Speed: 15W
Reverse Charging: true
Network & ConnectivitySupported Networks: 5G
SIM Slots: Dual (nano)
Bluetooth: v5.3
Wi-Fi: Wi-Fi 6
USB Port: USB Type-C
NFC Chip: true
Supported GPS: Dual Band GPS, AGPS, GLONASS
Extra Features3.5 mm Audio Jack: false
Set of Speakers: Stereo
Face Unlock: true
Fingerprint Reader: Not Available
IR Blaster: false
SensorsAccelerometer, Ambient Light, Barometer, E-Compass, Environment Light Sensor,
Proximity, Three-axis Gyro, Vibration
Water & Dust Proof RatingIP68

हम आशा करते है, कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको iPhone 16 Price and Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी iPhone 16 Price and Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

अन्य लेख भी ज़रूर पढ़ें-

Exit mobile version