Site icon BreakingTak

Kinetic Green E-Luna Mileage: बिना पेट्रोल के फुल चार्ज पर भागेगी 110 KM, मात्र 500 रूपये में करें बुक, कीमत सिर्फ़ इतनी

Kinetic Green E-Luna Mileage

Kinetic Green E-Luna Mileage: काइनेटिक ग्रीन की तरफ़ से ई-लूना को लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की तरह होगी। इसकी बुकिंग 26 जनवरी 2024 से चालू कर दी गई थी। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है, Kinetic Green E-Luna Price और Mileage के बारे में।

Kinetic Green E-Luna Mileage

कंपनी की तरफ़ से एक बार फुल चार्ज पर 110 KM का दावा किया गया है। वही अगर Kinetic Green E-Luna की टॉप स्पीड को देखें, तो इसकी टॉप स्पीड 50Kmph होगी। कंपनी की ओर से इसको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचा जाएगा, जिसमें अमेजन और फ्लिपकार्ट शामिल है।

Kinetic Green E-Luna Price

Kinetic Green E-Luna Price: अगर कोई इसे खरीदना चाहता है, तो वह ₹500 रुपये का टोकन अमाउंट देकर E-Luna को बुक करवा सकता है। Kinetic Green E-Luna Price की बात करें, तो इसकी कीमत ₹69,990 बताई जा रही है।

4 घंटे में होगी फुल चार्ज, 5 कलर में मिलेगी

कंपनी की तरफ़ से इस पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। कंपनी की ओर से इसके साथ पोर्टेबल चार्जर भी दिया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ई-लूना 5 कलर में उपलब्ध है- जिसमें मलबरी रेड, ओशियन ब्लू, पर्ल यलो, स्पार्कलिंक ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

Kinetic Green E-Luna Booking

आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा, कि इस स्कूटर को हम कैसे बुक करवा सकते है। इसके लिए आप अमेजन और फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक करवा सकते है। यहां पर हम आपको फ्लिपकार्ट से बुक करवाने के लिए लिंक दे रहे है।

Kinetic Green E-Luna Online Booking Link

Kinetic Green E-Luna Price and Specifications

हमने नीचे टेबल के माध्यम से Kinetic Green E-Luna Price and Specifications की पूरी जानकारी दी हुई है। आप इस जानकारी को पढ़कर पूरी अपडेट जान सकते है।

Price – ₹69,990 रुपये

Key Features & SpecificationsDetails
Range110 km
Maximum Speed50 km/h
Charging Time4 hours
BrandKinetic Green
Model NameE Luna X1
Model Year2024
Brand ColourOcean Blue
TypeElectric Scooter
Motor TypeBrushless DC Hub Motor
Body MaterialAluminium
Wheel MaterialSteel
Number of Wheels2
Seating Capacity2
Transmission TypeAutomatic
Length1.985 m
Width0.735 m
Height1.036 m
Wheelbase1335 mm
Seat Height760 mm
Kerb Weight96 kg
Total Weight96 kg
Ground Clearance170 mm
Warranty2 Years

हम आशा करते है, कि आपको Kinetic Green E-Luna Mileage के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर ज़रूर कीजिए, ताकि उन्हें भी Kinetic Green E-Luna Mileage के बारे में जानकारी पता चल सके।

अन्य में यह भी ज़रूर पढ़ें –

Exit mobile version