Moto G64 5G Launched in India: Motorola ने लॉन्च किया सस्ता और तगड़ा 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Moto G64 5G Launched in India: भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए लगातार नए नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो रहे है। Infinix के बाद अब Motorola ने भी कम बजट में धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए 5G फ़ोन का नाम Moto G64 5G रखा गया है। माना जा रहा है, कि यह स्मार्टफोन Samsung और Realme जैसे बड़े ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगा। कंपनी इस फ़ोन की खरीद पर सभी ग्राहकों को 1,000 रूपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है। 

अगर आप भी कम पैसे खर्च करके धांसू फीचर्स से लैस नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है। इस आर्टिकल में आपको Moto G64 5G स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी दी गई है। चलिए जानते है, Moto G64 5G Launched in India के बारे में पूरी जानकारी। 

Moto G64 5G Launched in India

Motorola की तरफ़ से 16 अप्रैल 2024 को Moto G64 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन की बिक्री 23 अप्रैल 2024 से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी। आइए जानते है, इस स्मार्टफोन की क़ीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी 

Moto G64 5G Price in India 

Motorola G64 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट, पहला- 8GB RAM और 128GB Internal Storage, दूसरा- 12GB RAM और 256GB Internal Storage के साथ लॉन्च किया गया है। इस 5G स्मार्टफोन की क़ीमत के बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है। 

1. 8GB + 128GB  = 14,999 रुपये 

2. 12GB + 256GB = 16,999 रुपये 

यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- आईस लिलैक, मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। 

Moto G64 5G Specifications 

Motorola के नए 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच की Full HD Display दी गई है। इस फ़ोन का वजन 192 ग्राम है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा- 50MP और बैक कैमरा- 8MP का दिया गया है। Moto G64 5G Specifications के बारे में पूरी जानकारी नीचे टेबल में विस्तार से बताई गई है। 

CategorySpecification
General
Launch DateApril 16, 2024
Operating SystemAndroid v14
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 7025
CPUOcta-core (2.5 GHz, Dual core Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsIMG BXM-8-256
Memory
RAM8GB + 8GB Virtual RAM or 12GB + 12GB Virtual RAM
RAM TypeLPDDR4X
Display
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.5 inches
Resolution1080×2400 px (FHD+)
Refresh Rate120 Hz
Pixel Density405 ppi
Design
Height161.56 mm
Width73.82 mm
Thickness8.89 mm
Weight192 grams
Build MaterialBack: Plastic
ColorsMint Green, Pearl Blue, Ice Lilac
WaterproofYes, Splash proof, IP52
RuggednessDust proof
Camera
Rear Camera50 MP OIS (f/1.8) + 8 MP (f/2.2)
Front Camera16 MP (f/2.4)
AutofocusPhase Detection autofocus
OISYes
FlashYes, LED Flash
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity6000 mAh
RemovableNo
Quick ChargingYes, Turbo, 33W: 50% in 33 minutes
UI
UI ScreenshotsProvided
Storage
OS VersionProvided
Battery Test
Battery Life (PC Mark)18h 39m

हम आशा करते है, कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Moto G64 5G Launched in India के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी Moto G64 5G Launched in India के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

अन्य लेख भी ज़रूर पढ़ें-

1 thought on “Moto G64 5G Launched in India: Motorola ने लॉन्च किया सस्ता और तगड़ा 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स”

Leave a Comment