Site icon BreakingTak

Realme 12X 5G Price and Features: सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स देख चौंक जाएंगे

Realme 12X 5G Price and Features

Realme 12X 5G Price and Features: OnePlus के बाद अब चाइनीज टेक कंपनी Realme ने सबकी नींद उड़ाने वाला नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Realme 12X 5G रखा गया है। यह दावा किया जा रहा है, कि Realme 12X 5G स्मार्टफोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन साबित होने वाला है। 

टेक कंपनी Realme की तरफ़ से अपने नए स्मार्टफोन Realme 12X 5G को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते है, Realme 12X 5G Price and Features के बारे में पूरी जानकारी।

Realme 12X 5G Price and Features

Realme 12X 5G स्मार्टफोन अन्य ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए है। ख़ास बात यह है, कि Realme की तरफ़ से इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,500 रूपये का बैंक डिस्काउंट ऑफ़र किया जा रहा है। 

Realme 12X 5G Price in India

Realme 12X 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। पहले ऑप्शन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरे ऑप्शन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, तीसरे ऑप्शन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा। इन तीनों वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार है –

1. 4GB + 128GB – 11,999 रुपये 

2. 6GB + 128GB – 13,499 रूपये 

3. 8GB + 128GB – 14,999 रूपये 

यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें पहला Twilight Purple और दूसरा Woodland Green कलर में है। 

Realme 12X 5G Features

Realme 12X 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फ़ोन 50MP कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह फ़ोन 45W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है। इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नीचे बताई गई है।

SpecificationsDetails
General
Launch DateApril 2, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIRealme UI
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 6100 Plus
CPUOcta-core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G57 MC2
RAM4 GB
RAM TypeLPDDR4
Display
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.72 inches (17.07 cm)
Resolution1080×2400 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density392 ppi
Screen to Body Ratio86.51% (calculated), 91.40% (claimed by the brand)
Refresh Rate120 Hz
Brightness800 nits
Design
Height165.6 mm
Width76.1 mm
Thickness7.69 mm
Weight188 grams
ColoursTwilight Purple, Woodland Green
WaterproofYes, Splash proof, IP54
RuggednessDust proof
Camera
Rear Camera Setup50 MP + 2 MP
Front Camera Setup8 MP
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
Standby timeUp to 645 Hours (2G)
Quick ChargingYes, Super VOOC, 45
Realme 12X 5G Price and Features

हम आशा करते है, कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Realme 12X 5G Price and Features के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी Realme 12X 5G Price and Features के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

अन्य लेख भी ज़रूर पढ़ें-

Exit mobile version