Site icon BreakingTak

Realme C65 5G Price in India: Realme का बड़ा धमाका, अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme C65 5G Price in India

Realme C65 5G Price in India: Vivo के बाद अब रियलमी मोबाईल यूजर्स के लिए शानदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है, कि यह अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। रियलमी का नया स्मार्टफोन Lava और Infinix जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगा। इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

अगर आप भी नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा कारगर साबित हो सकता है। Realme की ओर से इसकी कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया जा चुका है। जिसके बाद हर कोई इस फ़ोन की लॉन्चिंग डेट का इंतजार कर रहा है। आइए जानते है, Realme C65 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी। 

Realme C65 5G Price in India

Realme C65 5G स्मार्टफोन की क़ीमत का खुलासा खुद कंपनी द्वारा पोस्ट करके किया गया है। कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन की क़ीमत 10,000 रूपये से भी कम होगी। सिर्फ़ इतनी क़ीमत में धांसू फीचर्स से लैस नए स्मार्टफोन का हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। Realme C65 5G स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले ही वियतनाम में लॉन्च किया गया है। 

Realme C65 5G Review 

Realme C65 5G स्मार्टफोन को वियतनाम में तीन स्टोरेज वेरिएंट, पहला- 6GB RAM और 128GB Internal Storage, दूसरा- 8GB RAM और 128GB Internal Storage, तीसरा- 8GB RAM और 256GB Internal Storage के साथ लॉन्च किया गया है। इस 5G स्मार्टफोन की वियतनाम में क़ीमत के बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है। 

1. 6GB + 128GB  = 12,000 रुपये 

2. 8GB + 128GB = 14,000 रुपये 

3. 8GB + 256GB = 16,000 रुपये

यह 5G स्मार्टफोन वियतनाम में दो कलर ऑप्शन- ब्लैक मिल्की वे और पर्पल नेबुला कलर में लॉन्च किया गया है। 

Realme C65 5G Specifications 

Realme C65 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ Display मिल रहा है। यह फ़ोन वियतनाम में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन में 45W फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम है। Realme C65 5G Specifications के बारे में पूरी जानकारी नीचे टेबल में विस्तार से बताई गई है। 

SpecificationsDetails
General
BrandRealme
ModelC65
Release date4th April 2024
Launched in IndiaNo ( 20 June 2024 ) Unofficial
Dimensions (mm)164.60 x 76.10 x 7.64
Weight (g)185.00
IP ratingIP54
Battery capacity (mAh)5000
Fast charging45W Fast Charging
ColoursBlack Milky Way, Purple Nebula
Display
Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardHD
Screen size (inches)6.67
Resolution720×1604 pixels
Hardware
Processor makeMediaTek Helio G85
RAM6GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to2000GB
Camera
Rear camera50-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras2
Front camera8-megapixel
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 14
SkinRealme UI 5.0
Connectivity
Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes, v 5.00
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
Sensors
Fingerprint sensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

Realme C65 5G Launch Date in India 

Realme C65 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नही दी है। इस फ़ोन की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नही की गई है। लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme C65 फ़ोन 20 जून 2024 तक भारत में लॉन्च हो सकता है। 

हम आशा करते है, कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Realme C65 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी Realme C65 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

अन्य लेख भी ज़रूर पढ़ें-

Exit mobile version