Vivo T3x 5G Price and Specifications: धांसू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन मात्र 12,499 में लॉन्च, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान

Vivo T3x 5G Price and Specifications: Motorola के बाद Vivo ने भी भारतीय ग्राहकों को एकदम से चौंका दिया है। Vivo की तरफ़ से अपने सेगमेंट का सबसे पतला और फास्टेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। Vivo T3x 5G स्मार्टफोन, पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T2x का अपग्रेड वेरिएंट है। लॉन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी ने इस मोबाइल की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया है। 

अगर आप भी कम बजट में दमदार फीचर्स वाला नया फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है। इस आर्टिकल में आपको Vivo T3x 5G Price and Specifications के बारे में हर जानकारी दी गई है। चलिए जानते है, Vivo के नए स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी। 

Vivo T3x 5G Price and Specifications

Vivo की तरफ़ से 17 अप्रैल 2024 को Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 6,000mAh की दमदार बैटरी और 50MP मेन कैमरा के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह फ़ोन तीन स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन की बिक्री 24 अप्रैल 2024 से दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी। आइए जानते है, इस स्मार्टफोन की क़ीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी 

Vivo T3x 5G Price in India 

Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट, पहला- 4GB RAM और 128GB Internal Storage, दूसरा- 6GB RAM और 128GB Internal Storage, तीसरा- 8GB RAM और 128GB Internal Storage के साथ लॉन्च किया गया है। इस 5G स्मार्टफोन की क़ीमत के बारे में पूरी जानकारी नीचे बताई गई है। 

1. 4GB + 128GB  = 13,499 रुपये 

2. 6GB + 128GB = 14,999 रुपये 

3. 8GB + 128GB = 16,499 रुपये

यह 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Crimson Bliss और Celestial Green कलर में लॉन्च किया गया है। 

Vivo T3x 5G Price After Discount Offer

Vivo की तरफ़ से अपने ग्राहकों के लिए तगड़ा डिस्काउंट ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफ़र का लाभ सिर्फ़ उन्हीं को मिलेगा, जो HDFC Bank और SBI Bank दोनों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यह फ़ोन खरीदेंगे। इस स्कीम के अंतर्गत 1,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट मिलने के बाद इस फ़ोन के तीनों वेरियंट्स की कीमत बहुत हद तक कम हो जाएगी, जिसकी जानकारी नीचे बताई जा रही है। 

1. 4GB + 128GB = 12,499 रुपये ( डिस्काउंट के बाद )

2. 6GB + 128GB = 13,499 रूपये 

3. 8GB + 128GB = 14,999 रूपये 

Vivo T3x 5G Specifications

Vivo के नए 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच की Full HD Display दी गई है। यह फ़ोन 6000mAh बैटरी और 44W चार्जिंग स्पीड के साथ मिलेगा। इस फ़ोन का वजन 199 ग्राम है। यह स्मार्टफोन Vivo का सबसे पतला फ़ोन है। Vivo का नया स्मार्टफोन 50MP + 2MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo T3x 5G Specifications के बारे में पूरी जानकारी नीचे टेबल में विस्तार से बताई गई है। 

CategorySpecification
General
Launch DateApril 17, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIFuntouch OS
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
CPUOcta core (2.2 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55)
Fabrication4 nm
Architecture64 bit
GraphicsAdreno 710
RAM4 GB
RAM TypeLPDDR4X
Display
Display TypeLCD
Screen Size6.72 inches (17.07 cm)
Resolution1080×2408 px (FHD+)
Pixel Density393 ppi
Refresh Rate120 Hz
Screen to Body Ratio (calculated)86.58%
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Screen to Body Ratio (claimed by the brand)91.48%
Design
Height165.70 mm
Width76 mm
Thickness7.99 mm
Weight199 grams
Build MaterialBack: Plastic
ColorsCrimson Bliss, Celestial Green
WaterproofYes, Splash proof, IP64
RuggednessDust proof
Rear Camera
Camera SetupDual
Primary Resolution50 MP
Primary Aperturef/1.8
Secondary Resolution2 MP
Secondary Aperturef/2.4
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Front Camera
Camera SetupSingle
Resolution8 MP
Aperturef/2.05
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity6000 mAh
RemovableNo
Quick ChargingYes, Flash, 44W
USB Type-CYes
Storage
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryYes, Up to 1 TB
Storage TypeUFS 2.2
USB OTGYes

हम आशा करते है, कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Vivo T3x 5G Price and Specifications के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी Vivo T3x 5G Price and Specifications के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

अन्य लेख भी ज़रूर पढ़ें-

2 thoughts on “Vivo T3x 5G Price and Specifications: धांसू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन मात्र 12,499 में लॉन्च, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान”

Leave a Comment