Site icon BreakingTak

Vivo V30 Series Price in India: Vivo ने लॉन्च किए दो धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत देख आप भी चौंक जाएंगे

Vivo V30 Series Price in India

Vivo V30 Series Price in India: मशहूर चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से अपने कस्टमर्स के लिए एक साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है। आप समझ गए होगे, कि हम Vivo V30 Series की बात कर रहे है। Vivo ने भारतीय मार्केट में अपने दो स्मार्टफोन्स को उतारा है। कंपनी की तरफ़ से प्रीमियम मिड-रेंज सीरीज लॉन्च की गई है। 

Vivo V30 Series में दो फ़ोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro को लॉन्च किया गया है। इस बार कंपनी की ओर से कैमरा सिस्टम पर ख़ास तौर से ध्यान दिया गया है। अगर आप भी सेल्फी लेने के शौकीन है, तो यह आपके लिए अच्छा मोबाइल फ़ोन साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में Vivo V30 Series Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। 

Vivo V30 Series Price in India

चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने प्राइस रेंज में रेडमी, वनप्लस जैसी कई कंपनियों को टक्कर देने की योजना बनाई है। इसी कारण दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत काफ़ी कम रखी गई है। यह दोनो फ़ोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए है। इनकी कीमत के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है। 

Vivo V30 5G Price

1. इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM+128GB Storage के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 33,999 रूपये है। 

2. इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM+256GB Storage के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। 

3. इस स्मार्टफोन का तीसरा वेरिएंट 12GB RAM+256GB Storage के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 37,999 रूपये रखी गई है। 

Vivo V30 Pro 5G Price

1. इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM+256GB Storage के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 41,999 रुपये रखी गई है।

2. इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM+512GB Storage के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। 

Vivo V30 5G Full Specifications

SpecificationsDetails
General
Launch DateMarch 7, 2024
Operating SystemAndroid v14
Custom UIFuntouch OS
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
CPUOcta-core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 720
RAM8 GB
RAM TypeLPDDR4X
Design
Height164.36 mm
Width75.1 mm
Thickness7.45 mm
Weight186 grams
Build MaterialBack: Mineral Glass
ColorsOcean Blue, Elegant Black
WaterproofYes, Splash proof, IP54
RuggednessDust proof
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-ion
RemovableNo
Quick ChargingYes, Flash, 80W: 100% in 48 minutes
USB TypeUSB Type-C

Vivo V30 Pro 5G Full Specifications

CategorySpecifications
General
BrandVivo
ModelV30 Pro
Launch DateMarch 7, 2024
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.36 x 75.10 x 7.45
Weight (g)188.00
IP ratingIP54
Battery capacity5000 mAh
Removable batteryNo
Fast charging80W Fast Charging
ColorsEquatorial Green, Volcanic Black
Display
Refresh Rate120 Hz
Screen size (inches)6.78
TouchscreenYes
Resolution2800×1260 pixels
Pixels per inch (PPI)452
Hardware
Processor makeMediaTek Dimensity 8200
RAM12GB
Internal storage512GB
Camera
Rear camera50-megapixel + 50-megapixel + 50-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera50-megapixel
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 14
SkinFunTouchOS 14

Vivo V30 5G Pre Booking

Vivo V30 Series के दोनों फ़ोन की प्री-बुकिंग 7 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। इसकी बिक्री 14 मार्च 2024 से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन कई ऑफर्स के साथ दिया जाएगा। 7 दिन प्री बुकिंग चलने के बाद इसे सेल के लिए पेश किया जाएगा।

हम आशा करते है, कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Vivo V30 Series Price in India के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी Vivo V30 Series Price in India के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

अन्य लेख भी ज़रूर पढ़ें –

Exit mobile version